क्रिकेट के तीनों फॉरमेट की कप्तानी को विराट कोहली छोड़ चुके हैं। हाल ही में कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा देकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। केपटाउन में खेला गया आखिरी टेस्ट कोहली के करियर का 99वां टेस्ट था।
कोहली के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हैरान रह गया था। BCCI ने कोहली से फोन पर बात कर उनके 100वें टेस्ट में कप्तानी करने का ऑफर दिया था, जिसे कोहनी ने ठुकरा दिया है। श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी से खेला जाने वाला टेस्ट विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI द्वारा ऑफर मिलने पर कोहली ने कहा- एक मैच से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा और न मैं ऐसा हूं। कोहली कई बार अपने करियर में ये जता चुके हैं कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड उनके लिए मायने नहीं रखता। वह एक टीम मैन हैं और टीम को सफलता दिलाने में विश्वास रखते हैं।