भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की हार हुई है, लेकिन इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की पहली झलक की तस्वीर वायरल हो गई है.
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर वायरल होने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन आया है. विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई थी और इसे लगातार शेयर किया जा रहा है. हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें नहीं पता था कि कैमरे की नजर हम पर है.

विराट कोहली ने आगे कहा कि बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा स्टैंड पहले जैसा ही है. हम उम्मीद करते हैं कि आप वामिका की तस्वीर को क्लिक या प्रिंट नहीं करेंगे. इसके पीछे का कारण वही है जो पहले बताया गया है, धन्यवाद
