ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच देश में आज से 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. देश के सभी राज्यों ने बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अपनी कमर कस ली है. कोविन ऐप पर वैक्सीन के लिए सुबह तक 8 लाख से ज्यादा बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था.

देश के अलग-अलग हिस्सों से वैस्सीनेशन की तस्वीरें सामने आ रही है. गुजरात के सभी स्कूलों में आज से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है और वैक्सीनेशन का काम 7 दिनों में ख़त्म करने का लक्ष्य रखा गया है.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक सिविल अस्पताल में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा रही है. इस वैक्सीनेशन सेंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे.

वहीं दिल्ली के लक्ष्मी नगर सर्वोदय बाल विद्यालय में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पहुंचकर आज से वैक्सीनेशन की शुरुआत की. बता दें कि दिल्ली में कुल 159 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं.

उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में टीकाकरण की शुरुआत देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की. राज्य में 6 लाख 28 हजार बच्चों को वैक्सीन लगेगी. इसमें इंटरमीडिएट स्कूलों के साथ टीकाकरण बूथों पर भी वैक्सीन लगेगी.
असम में भी आज से 15-18 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू किया जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज डिब्रूगढ़ में टीकाकरण का उद्घाटन किया।