कोरोना से लड़ने के लिए भारत को अब एक और वैक्सीन ZyCov-D मिल गई है. ये वैक्सीन स्वदेशी कंपनी Zydus Cadila ने बनाई है जिसकी सप्लाई शुरू कर दी है. ये वैक्सीन 12 साल और उससे ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी लेकिन भारत में अभी ये 18 साल से ऊपर के लोगों को दी जाएगी. जायडस कैडिला की वैक्सीन जायकोव-डी को केंद्र सरकार से पिछले साल अगस्त में ही मंजूरी मिल गई थी. लेकिन तक इसका इस्तेमाल नहीं हो पाया था. आइये जायकोव-डी के बारे में जानते हैं खास बातें…

1. तीन डोज वैक्सीनः दुनिया में ये पहली ऐसी वैक्सीन है जो तीन डोज वाली है. इस वैक्सीन के तीन डोज 28-28 दिन के अंतर में दी जाएगी. पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद और तीसरी डोज 56 दिन बाद दी जाएगी.
2. निडिल फ्री वैक्सीनः इस वैक्सीन को देते समय सुई का इस्तेमाल नहीं होगा. इसे लगाने के लिए जेट इंजेक्टर का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे वैक्सीन को हाई प्रेशर से लोगों की त्वचा में इंजेक्ट किया जाएगा. इस डिवाइस का आविष्कार 1960 में हुआ था. जिसे WHO से 2013 में इसके इस्तेमाल की अनुमति मिली थी.
3. DNA बेस्ड वैक्सीनः यह दुनिया की पहली DNA बेस्ड वैक्सीन है. अभी तक जितनी भी वैक्सीन मार्केट में आईं हैं, वो mRNA का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ये प्लाज्मिड-DNA का इस्तेमाल करती है.
4. स्टोर करना है आसानः इस वैक्सीन को स्टोर करना बाकी वैक्सीन की तुलना ज्यादा आसान है. इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर लंबे समय तक स्टोर कर सकता है. वहीं 25 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी इसे 4 महीने तक स्टोर किया जा सकता है.

क्या है कीमत
इस वैक्सीन के केंद्र सरकार ने 1 करोड़ डोज ऑर्डर किए थे जिसकी सप्लाई कंपनी ने शुरू कर दी है. सरकार अबी इस वैक्सीन को मुफ्त में देगी. वहीं कंपनी ने एक डोज की कीमत 265 रुपये रखी है जिसपर हर डोज पर 93 रुपये जीएसटी भी लगाया जाएगा. यानी, एक डोज की कुल कीमत 358 रुपये होगी.