हर इंसान चाहता है कि उसकी शादी सबसे अलग हो. इसके लिए कई लोग अपनी शादी में पानी की तरह पैसा बहाते हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल में एक ऐसी शादी हुई जो बिना ज्यादा पैसे खर्च किए ही अनोखी शादी बन गई जिसके चर्चे अब पर पूरे देश में हो रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के बर्धमान में 18 किमी साइकिल चलाकर एक दूल्हा शादी करने के लिए दुल्हन के घर पहुंचा. रास्ते में लोग दूल्हे को देखकर हैरान रह गए. लोगों ने दूल्हे के साथ फोटो भी खिंचवाए. असल में दूल्हे और उसके परिवार ने ये फैसला पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से लिया. ये शादी बस इसलिए ही अनोखी नहीं थी इसके पीछे एक और कारण है.

वो ये है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए मेहमानों को ऑनलाइन शादी में शामिल होने की व्यवस्था कराई गई थी. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दावत का खाना भी जोमैटो के जरिए मेहमानों को उनके घर तक डिलीवर कराया गया. इस मौके पर संदीपन और अदिति ने कहा कि उनकी ऑनलाइन शादी बहुत अच्छी तरह से हो गई है.
