भारतीय क्रिकेट की युवा खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। भारत ने वेस्टइंडीज में खेले गए अंडर-19 विश्व कप को जीत लिया और रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपने नाम कर ली।

इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली। फाइनल मैच में इंग्लैंड ने 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।

मैच के आखिरी दौर में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी. टीम इंडिया के दिनेश बाना ने छक्का लगाकर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया। ये ठीक वैसा ही है जैसे साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में छक्का लगाकर भारत को विजेता बनाया था.
