मध्य प्रदेश में एक परिवार के घर में दो जुड़वा बेटियों ने जन्म लिया. ये पल उनके लिए इतना खास था कि उन्होंने जमकर जश्न मनाया. परिवार ने जुड़वा बेटियों और उनकी मां को बग्गी पर बैठाकर शहर में जुलूस भी निकाला. ये परिवार धार के कोंणदा का रहने वाला है. जुड़वां बेटियों के पिता का नाम मयूर भायल है.
चार महीने पहले गणेश चतुर्थी के दिन मयूर की पत्नी ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था इसलिए दोनों बच्चियों का नाम रिद्धि और सिद्धि रखा गया है। 4 महीने बाद जब बेटियां रिद्धि और सिद्धि अपने नाना के घर से दादा के घर आईं तो उनके परिवार वालों ने खूब जश्न मनाया।

परिवार ने रिद्धि-सिद्धि और उनकी मां को बग्घी पर बिठाया और फिर शहर भर में जुलूस निकाला. जुलूस में ढोल और डीजे भी बजाया गया। इसके बाद गांव के माता मंदिर में गांव वालो ने बड़े उत्साह से रिद्धि-सिद्धि का स्वागत किया.