देश की जानी मानी डीटीएच सेवा टाटा स्काई ने अपना नाम बदल लिया है. कंपनी अपने यूजर्स की सुविधा का खास ख्याल रखती है. पिछले कई सालों में कंपनी ने कई सेवाएं भी दी हैं, जिससे यूजर्स भी काफी खुश हैं. अब टाटा स्काई का नाम बदलकर टाटा प्ले हो गया है. 15 साल बाद बदलाव के साथ यूजर्स को कई खास सुविधाएं भी दी जाएंगी.
टाटा प्ले यूजर्स के लिए ये खुशी की बात होगी कि अब उन्हे नेटफ्लिक्स का एक्सेस भी मिलेगा. केवल वही उपयोगकर्ता नेटफ्लिक्स का एक्सेस प्राप्त कर पाएंगे जो अपने सेट-टॉप बॉक्स को बिंज+ में अपग्रेड करते हैं. नेटफ्लिक्स के साथ, उपयोगकर्ताओं को गूगल प्ले स्टोर और गूगल क्रोमकास्टजैसी सुविधाओं को बिंज+ में भी एक्सेस मिलेगा. टाटा प्ले डीटीएच को कुल 90 बंडल का एक्सेस मिलेगा. टाटा प्ले डीटीएच की इस सर्विस को सिर्फ Binge+ सेट टॉप बॉक्स के जरिए एक्सेस किया जा सकता है, जिसकी कीमत 2,499 रुपये है.

बता दें कि इसके साथ ही टाटा समूह ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को भी रीब्रांड किया है. टाटा स्काई ब्रॉडबैंड का नाम अब बदलकर टाटा प्ले फाइबर कर दिया गया है.