हर व्यक्ति अपने घर में सुख शांति की कामना करता है. हम सभी चाहते हैं कि हमारे घर का माहौल स्वर्ग की तरह हो जहां न लड़ाई-झगड़ें हो और न कोई और परेशानी. कई बार लाख कोशिशों के बाद भी घर के माहौल में शांति नहीं आती और कलह बढ़ते जाते हैं. यदि आप भी ऐसी ही किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आप ये लाल किताब का उपाय कर सकते हैं.

लाल किताब के इस उपाय को करने के लिए एक मिट्टी का लाल रंग का बंदर खरीदें. बंदर खरीदते समय ये ध्यान रखें कि जिस बंदर की मूर्ति के हाथ खुले हुए हो वही मूर्ति आप खरीदें. इस बंदर को अपने घर में सूर्य की तरफ़ पीठ करके रख दें. ये उपाय आपको रविवार के दिन करना है.

यदि आप ये बेहद ही आसान और छोटा-सा उपाय अपनाते हैं तो इससे आपके घर में सुख शांति का वातावरण बनेगा. साथ ही घर के सभी लोग मिल जुलकर रहने लगेंगे.