साल 2021 अब खत्म होने को है, अब लोग नए साल 2022 का स्वागत करेंगे. ऐसे में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि नए साल यानी 2022 में भी कब और कितने ग्रहण लगने वाले हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार, सूर्य ग्रहण का बेहद महत्व है. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का कोई भी शुभ काम शुरू नहीं किया जाता. साथ ही भगवान की पूजा भी नहीं की जाती है. आइए जानते हैं साल 2022 में कब सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लगेगा.

30 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा.
15-16 मई को पहला चंद्र ग्रहण लगेगा.
साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा.
2022 का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण 7-8 नवंबर को होगा.
