अमेरिका से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अमेरिका के मैरीलैंड में रह रहा एक शख्स अपने घर में मृत पाया गया. उसकी लाश के पास 100 से अधिक जहरीले और कुछ बिना जहर वाले सांप मिले. स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों ने 49 वर्षीय उस शख्स को एक दिन पहले से नहीं देखा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी दी पुलिस को दे दी.

पुलिस ने जब शख्स का घर खोला तो वह जमीन पर मृत पड़ा मिला और उसके शव के आसपास 124 सांप थे. पुलिस को उसके घर से विभिन्न प्रजातियों के 124 सांप मिले, जिसमें 14 फुट लंबा बर्मीज अजगर भी शामिल है. हैरान कर देने वाली बात ये हैं कि शख्स की मृत्यु सांप के काटने से नहीं हुई है क्योंकि शख्स के शरीर पर सांप के काटने के कोई निशान नहीं मिले हैं, इसके अलावा उसके शव से किसी प्रकार की छेड़खानी का भी कोई सबूत नहीं मिला है.

बता दें कि पुलिस ने अभी तक मरने वाली इस शख्स की पहचान नहीं बताई है. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही इस शख्स की मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.