बिग बॉस 13 से अपनी अलग पहचान बनाने वाली शेहनाज गिल अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. यूं तो शेहनाज हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं लेकिन साड़ी में उनके क्या कहने… पंजाब की कटरीना कहलाने वाली शेहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जो उनके फैंस की धड़कने बढ़ाने के लिए काफी हैं.
इन फोटो में शेहनाज ने पिंक कलर की शिमरी साड़ी पहनी हैं. इन तस्वीरों में वह ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं. शहनाज ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बनाई सीक्वेन पिंक कलर की साड़ी को पहना है.

फोटोज शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा, ”एक इच्छा पूरी… आप क्या महसूस कर रहे हैं?” ब्लश पिंक कलर की इस साड़ी की बात करें तो यह ढेर सारे सीक्विन से जड़ी है. इसके साथ शहनाज ने मैचिंग ब्लाउज पहना है. ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेक डिजाइन है और इसमें पीछे की तरफ क्रिस क्रॉस स्ट्रैप हैं.
