
लड़कियां हो या लड़के आजकल हर कोई चाहता हैं कि उनके बाल हर दिन अच्छे दिखें. बालों की अच्छी सेहत के लिए हम हर जतन करते हैं लेकिन फिर भी बदलते मौसम की मार बालों पर पड़ ही जाती हैं. जैसा हम जानते हैं सर्दियां आ चुकी हैं तो यहां आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सर्दियों के मौसम में अपने बालों को हेल्दी रख सकते हैं.
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल गर्म करके बालों की जड़ों में मसाज करने से बालों की जड़ों में नमी बनी रहेगी और बाल कम टूटेंगे.

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें
सर्दी के मौसम में बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर यूज न करें. बालों को अपने आप सूखने दें या धूप में सुखाएं.

गर्म पानी से बाल ना धोएं
सर्दियों में लंबे समय तक गर्म पानी से न नहाएं. गर्म पानी बालों की नमी छीनकर उन्हें ड्राई बनाता है, जिससे बाल खराब हो जाते हैं.

मेथी का इस्तेमाल करें
नारियल के तेल में मेथी के दाने मिलाकर स्कैल्प में लगाएं और नहाने से पहले धो लें. इससे हेयर फॉलिकल मजबूत होते हैं और बाल कम टूटते हैं.
