यदि आपकी या आपके घर परिवार में किसे के विवाह में बाधा आ रही है या काफी समय से विवाह योग्य लड़का या लड़की का विवाह नहीं हो पा रहा है. इसके साथ ही यदि आपको पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो तो आप लाल किताब का ये उपाय कर सकते हैं.

इस उपाय को करने के लिए पीले रंग के फूलों के दो हार लें। इन दोनों हारों को लेकर किसी लक्ष्मी-नारायण मन्दिर में जाएं. वहां भगवान को ये हार चढ़ाएं साथ ही भगवान से अपनी शादी और पढ़ाई में आ रही दिक्कतों को दूर करने की प्रार्थना करें. ये उपाय आपको गुरुवार की शाम को करना है.

ऐसा करने से आपकी शादी में आ रही बाधाएं धीरे-धीरे कम हो जाएंगी और आपको मनचाहा जीवनसाथी मिल जाएगा जिसके साथ आप शादी कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर पाएंगे. साथ ही इस उपाय से आपकी पढ़ाई पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा और आप सफलता के मार्ग पर चल पाएंगे.