बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब मां बन गईं हैं. मां बनने की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से खुद दी है. बच्चे का जन्म सेरोगेसी की मदद से हुआ है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि सेरोगेसी के जरिए हम एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. हम सम्मान के साथ कहना चाहते हैं कि इस विशेष समय में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए, हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. धन्यवाद’

फिलहास इस बात की जानकारी नहीं सामने आई है कि प्रियंका और निक को बेटा हुआ है या बेटी लेकिन कुछ अटकलों की माने तो कपल के घर नन्ही परी का स्वागत हुआ है. फिलहाल इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है.
