डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए RBI ने ऑफलाइन पेमेंट करने का रास्ता खोल दिया है. ग्रामीण इलाकों में कैशलेश पेंमेंट के लिए ये फैसला लिया गया है. RBI ने हाल ही में पायलेट प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया था.

रिजर्व बैंक ने ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए 200 रुपये तक की अपर लिमिट तय की है. यानी कि अब 200 रुपये तक की डिजिटल पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि ऑफलाइन पेमेंट्स आमने-सामने रहकर ही किये जा सकेंगे.
ऑफलाइन मोड में छोटे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने सबसे पहले सितंबर 2020 से जुलाई 2021 तक कुछ संस्थाओं के साथ टेस्ट किया था. इसके बाद 6 अगस्त को आरबीआई ने इससे जुड़ी पायलट योजना को मंजूरी दी थी.