कोरोना अपने नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के साथ देश में तेजी से पैर पसार रहा है। इस बीच ICMR ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पहली ओमिक्रॉन डिटेक्शन किट को मंजूरी दे दी है।

ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट Omisure को टाटा मेडिकल ने तैयार किया है। मिली जानकारी के अनुसार टाटा मेडिकल, मुंबई (टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स) की किट को 30 दिसंबर को मंजूरी दी गई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है.

फिलहाल देश में ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए एक और किट का इस्तेमाल किया जा रहा है। उस मल्टीप्लेक्स किट की मार्केटिंग अमेरिका की थर्मो फिशर कर रही है. यह किट एस-जीन लक्ष्य विफलता (एसजीटीएफ) रणनीति का उपयोग करके ओमिक्रॉन का पता लगाती है। अब टाटा ने जिस किट को मंजूरी दी है उसका नाम टाटा एमडी चेक आरटी-पीसीआर ओमीश्योर है।