मिस वर्ल्ड 2022 का खिताब भारत की हरनाज सिंधू ने अपने नाम किया था. अब मिसेज वर्ल्ड 2022 का आयोजन लॉस वेगस में किया गया जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नवदीप कौर टॉप 15 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं. साथ ही उन्होंने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड अपने नाम किया.
नवदीप की ड्रेस काफी यूनिक थी, उन्होंने ‘कुंडलिनी चक्र’ से प्रेरित गोल्डन ड्रेस पहनी थी जिसने सभी को प्रभावित किया. सिर पर बड़ी टोपी और दांतों के साथ नवदीप कौर की ड्रेस नागिन जैसी लग रही है. इस ड्रेस के साथ उन्होंने स्टिक और गोल्डन शूज भी पहने थे.

नवदीप को लेकर ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल कृतज्ञता से भर गया है. भारत हमने कर दिखाया. हमें यह बताते हुए खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि हमारी क्वीन मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 ने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम अवॉर्ड जीता है.’