एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी कर ली हैं. इस नवविवाहित जोड़े की भव्य शादी के बाद अब उनकी संगीत सेरेमनी के वीडियो सामने आए हैं. संगीत में मौनी गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी. कपल के संगीत सेरेमनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सेरेमनी के में मौनी ने अपने दोस्त राहुल और पति सूरज के साथ जमकर डांस किया. उन्होंने घर मोरे परदेसिया, देसी गर्ल जैसे गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर सभी को हैरान कर दिया. एक वीडियो में कपल केक कट करते भी दिखाई दे रहे हैं. केक कट करने के बाद उन्होंने लिपलॉक भी किया. उनका किस देखकर शादी में शामिल हुए मौनी के दोस्त और एक्टर अर्जुन बिजलानी ने मजेदार रिएक्शन दिया.

सेरेमनी में कपल के लुक की बात करें तो मौनी ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कॉम्बीनेशन का हेवी एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा पहना था. कुंदन की जूलरी, हाथों में मेहंदी और शाखा-पोला. दोस्तों के साथ संगीत सेरेमनी से वायरल तस्वीरों में मौनी का क्लोजअप लुक देखा जा सकता है जिसमें मौनी से नजरें नहीं हटेंगी. वहीं दूल्हे राजा सूरज नांबियार भी ब्लैक आउटफिट में अपनी पत्नी मौनी को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.
