हर कोई चाहता है कि नया साल उनके जीवन में खुशियां लेकर आए. खूब तरक्की हो और धन से जुड़ी समस्याओं का सामना उन्हें नहीं करना पड़े. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आर्थिक तंगी तो दूर होगी ही साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.

जरूर करें ये उपाय
1- पैसों की तंगी दूर करने के लिए अपने पर्स में हमेशा बैठी हुई मां लक्ष्मी का चित्र रखें.
2- पीपल के पत्ते पर स्वास्तिक बनाएं और इसे अपने पर्स या तिजोरी में रखें. ऐसा करने से लाभ मिलेगा.
3- लाल रंग के कागज पर अपनी इच्छा लिखकर इसे मंदिर में रख दें, इसके बाद रोज धूप दीप जलाकर इसकी पूजा करें. ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी.
4- अपने पर्स में हमेशा चावल के कुछ दाने जरूर रखें. ध्यान रहे कि चावल के दाने टूटे नहीं होने चाहिए. ऐसा करने से बेवजह होने वाली पैसों की बर्बादी रुक जाएगी.