साल खत्म होने से पहले IPL फैंस के लिए एक खुशखबर आ गई है. IPL के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन की तारीख का खुलासा कर दिया है. BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यदि कोरोना वायरस के कारण हालात नहीं बिगड़े तो मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में अगले साल 7 और 8 फरवरी को किया जाएगा. कहा जा रहा है कि यह IPL की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि ज्यादातर फ्रेंचाइजी अब इसे बंद करना चाहती हैं.

बतो दें कि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ने से इस साल IPL में 10 टीमें होंगी. नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद के पास ड्राफ्ट में से चुने गए 3 खिलाड़ियों का ऐलान करने के लिए क्रिसमस तक का समय है. BCCI उन्हें ज्यादा समय दे सकता है क्योंकि CVC को अभी मंजूरी नहीं मिली है.

बता दें ज्यादातर टीमों का मानना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है. दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने तो कहा था कि टीम बनाने में इतनी मेहनत करने के बाद खिलाड़ियों को छोड़ना काफी कठिन होता है.