उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटी कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3121 नये मामले आए हैं जिससे एक्टिव मामले बढ़ कर 8224 हो गए हैं. जिस कारण से चुनावी रैलियां रद्द कर दी गईं हैं हालांकि छोटी सभाएं जारी रहेंगी.

यूपी के बरेली में कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन में बिना मास्क के सैकड़ों लड़कियां और महिलाएं शामिल हुईं थीं. जहां भगदड़ मच गई थी. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नोएडा में होने वाली रैली को रद्द कर दिया है. नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पूरे राज्य में नोएडा में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.