यूपी चुनाव के लिए हो रहे रोड शो और जनसभा के दौरान कई अजीबोगरीब वीडियो सामने आ रहे हैं। अब एक वीडियो में सपा नेता अपने ही जिलाध्यक्ष को तमाचा दिखाते नजर आए। यह सब अखिलेश यादव के सामने ही हुआ। हालांकि बाद में अखिलेश यादव ने मामले रफा-दफा करवाया। इसके बाद अखिलेश समेत सभी नेता हंसते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को बाह विधानसभा में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित करने आगरा पहुंचे थे. मंच को राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन संबोधित कर रहे थे. पूर्व सांसद सपा और अखिलेश के कार्यों की चर्चा कर रहे थे।

पूर्व सांसद ने पीछे मुड़कर देखा तो सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश से बात कर रहे थे. यह देख पूर्व सांसद को गुस्सा आ गया और जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के पास गए और थप्पड़ दिखाकर उन्हें डांटने लगे. इस पर अखिलेश यादव ने उन्हें समझाया और वापस माइक के पास भेज दिया। यह देख जिलाध्यक्ष समेत मंच पर मौजूद तमाम नेता हंसने लगे. किसी ने इस मौके का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।