कोरोना काल में घर के बेड पर पड़े-पड़े आराम करने की आदत पड़ गई है और अब फिर से पैसे कमाने के लिए घर से बाहर निकलकर काम करने का मन नहीं है तो आप ही के लिए एक खुशखबर है. अगर आप भी बेड पर पड़े रहकर ये सोचते हैं कि काश ऐसे ही आराम करने के पैसे मिलते तो कितना अच्छा होता तो ये खबर आप ही के लिए है.

आज हम आपको एक ऐसी ही नौकरी के बारे में बताएंगे जो आपको बेड पर पड़े रहने और टीवी देखने के पैसे देगी. ब्रिटेन की लग्ज़री बेड कंपनी क्राफ्टेड बेड्स ये नौकरी दे रही है. ये कंपनी मैट्रेस टेस्टर पोज़िशन के लिए हायरिंग कर रही है. इस नौकरी में आपको हर दिन 6-7 घंटे बेड पर पड़े रहना होगा और मैट्रेस के बारे में रिव्यू देना होगा.

इस काम के लिए कंपनी आपको साल के 25 लाख रुपये देगी. इस नौकरी के लिए आपको ऑफिस भी नहीं जाना पड़ेगा. कंपनी आपके घर मैट्रेस पहुंचा देगी. आपको बस कंपनी को हर हफ्ते मैट्रेस के बारे में जानकारी देनी होगी. अगर आप अच्छा लिख सकते हैं, तो ये नौकरी आपको मिल सकती है. इस नौकरी के लिए ब्रिटिश नागरिकता होनी जरूरी है तभी आपको ये जॉब मिल पाएगी.