नामी कंपनियों के नाम से हेयर शैंपू बनाने वाले फैक्ट्री मालिक सहित 4 लोगों को थाना फेस-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपए कीमत के बने हुए नकली क्लीनिक प्लस और डव शैम्पू के नकली पाउच बरामद किए हैं। थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना फेस-2 पुलिस ने सेक्टर 80 में स्थित एक कंपनी पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंपनी के मालिक सिद्धांत और वहां काम करने वाले मनीष, मोनू और योगेश को गिरफ्तार किया है।
भारी मात्रा में माल बरामद
पुलिस ने वहां से भारी मात्रा मे बने हुए क्लिनिक प्लस और डव शैंपू बरामद हुआ हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग विभिन्न नामी कंपनियों के नाम से नकली शैंपू बनाकर बाजार में बेचते हैं। मौके से भारी मात्रा में नकली शैंपू बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री, पैकिंग के रूप में उपयोग होने डब्बे, बोतल, स्टीकर और शैंपू बनाने में प्रयोग होने वाली मशीनरी आदि बरामद हुई है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है, कि ये लोग काफी दिनों से नकली शैंपू बनाने के धंधे में संलिप्त हैं।

बरामद समान
10 पेटी डव पाउच शैम्पू
6 पेटी क्लीनिक प्लस पाउच शैम्पू
2 पैकिंग रोल डव पाउच
5 पैकिंग रोल क्लीनिक प्लस पाउच
3 प्लास्टिक के कैमिकल भरे हुये ड्रम
4 प्लास्टिक के कटे हुए ड्रम
6 लोहे के खाली ड्रम
एक एयर कम्प्रैशर
3 पैकिंग मशीन
एक इलैक्ट्रोनिक वजन कांटा
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
मनीष निवासी नोएडा, गांव-ककराला (उम्र 23 वर्ष)
मोनू निवासी निवासी नोएडा, गांव-ककराला (उम्र 25 वर्ष)
योगेश कुमार निवासी नोएडा, गांव-ककराला (उम्र 32 वर्ष)
सुधांशु निवासी नोएडा, गांव-ककराला (उम्र 31 वर्ष)