छोटे बच्चे भले ही दुनियादारी न समझते हो लेकिन भावनाएं बखूबी समझते हैं फिर चाहे वो भावनाएं इंसान की हो या जानवरों की. सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो बेहद ही प्यारा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची एक कुत्ते के कानों पर बड़े प्यार से हाथ रख के ढक देती है.
वीडियो चीन का है और वहां पर चीनी नव वर्ष मनाया जा रहा है. वीडियो में आतिशबाजी हो रही है जिससे कुत्ता डरा हुआ है. कुत्ते को आतिशबाजी के शोर से बचाने के लिए वहां खड़ी बच्ची उसके कान ढक देती है. ये वीडियो हर किसी के दिल छू रही है.

वीडियो को ट्विटर यूजर टोंग बिंगक्स्यू ने पोस्ट किया. 16 सेकेंड की यह क्लिप को अब तक करीब 40 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को ट्विटर पर 61,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और कई कमेंट्स भी मिल चुके हैं.