सोशल मीडिया पर आए दिन कई फनी वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियोज फनी इसलिए भी होते हैं क्योंकि लोग अपना जुगाडू दिमाग लगा रहे होते हैं. अब भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा जुगाडू वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक लड़के का है जिसके पास नहाने के लिए बाथरूम या शॉवर नहीं था, इसलिए उसने दिमाग लगाया और जुगाड़ से खुले आसमान के नीचे आधुनिक शावर तैयार किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का खुले आसमान के नीचे नहाने के लिए बैठा है और अपने शरीर पर साबुन लगा रहा है.

गौर से देखा जाए तो उसके सिर के ठीक ऊपर काले रंग की एक बड़ी प्लास्टिक की थैली लटकी हुई है, जिसमें पानी भरा हुआ है. लड़का शरीर पर साबुन लगाने के बाद से झाडू लेता है और उस थैली में ढेर सारे छेद कर देता है. जिसके बाद थैली से वैसे ही पानी गिरने लगता है जैसे बाथरूम में शॉवर से गिरता है. लड़ने अपने इस जुगाड़ से बनाए शावर में मजे से नहाने लगता है.