यूं तो लोग अपनी लाइफ में बेहद बीजी होते हैं लेकिन कोरोना के इस दौर में लॉकडाउन की वजह से लोगों के पास जरूरत से ज्यादा ही खाली टाइम है. अब ये आपके ऊपर है कि आप अपने खाली समय का इस्तेमाल बरबाद करने में करते हैं या फिर किसी अच्छे काम में.
केरल के एक शख्स ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर दुनिया भर की अलग-अलग यूनिवर्सिटी से 145 से ज्यादा डिग्री हासिल करने का दावा किया है. तिरुवनंतपुरम के निवासी शफी विक्रमन ने कहा कि लॉकडाउन एक ऐसी स्थिति थी जहां लोग बाहर निकलने में सक्षम नहीं थे, मैंने उस समय का अधिकतम स्तर पर उपयोग किया.

विक्रमन ने ये प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए रोजाना 20 घंटे दिए. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले ये काफी मुश्किल लगा लेकिन बाद में एक के बाद एक पूरा करने के बाद, उन्होंने महसूस किया कि उनके लिए आगे जाने का ये एक अच्छा मौका है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इन पाठ्यक्रम के लिये फीस का भुगतान नहीं करना पड़ा था.