दीपिका पादुकोण हाल ही में एक रेड फॉक्स लैदर बॉडीकोन ड्रेस पहने दिखाई थीं जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. एक्ट्रेस की इस ड्रेस को मिलो मारिया ने डिजाइन किया है. दीपिका कि ये ड्रेस हॉलीवुड से इंस्पायर्ड है.
दीपिका से पहले ऐसा आउटफिट रिएलिटी शो स्टार और सेलेब्रिटी कोर्टनी कार्दाशियन को पहने देखा गया था. हालांकि दीपिका ने भी इस आउटफिट को बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है. उन्होंने डार्क रेड लिप्स और बोल्ड आई मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है.

इस ड्रेस का नैक हाल्टर डिजाइन में है जिसपर बड़ा सा कट लगा है, इस लुक को कंप्लीट करने के लिए दीपिका ने रेड हील्स कैरी की हैं. दीपिका अपनी आने वाली फिल्म गहराइयां के ट्रेलर लॉन्ट पर वे इस लुक में नजर आईं थी. आपको इस आउटफिट में दीपिका ज्यादा पसंद आईं या फिर कोर्टनी हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
