अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के तीन प्रारूप हैं- टेस्ट, वनडे या वनडे और टी20। ऐसे में क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट के 51 साल पूरे हो गए हैं। पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच 5 जनवरी 1971 को खेला गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच किन देशों के बीच और कहां और कैसे खेला गया था?

इंग्लैंड की टीम नवंबर 1970 में एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। इस सीरीज में कुल 7 मैच होने थे। सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे, जो ब्रिस्बेन और पर्थ में खेले गए थे। 31 दिसंबर 1970 से 5 जनवरी 1971 के बीच तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका.

फिलहाल टेस्ट 5 दिनों का होता है, लेकिन उस समय टेस्ट मैच 6 दिन का हुआ करता था। जिसमें एक दिन ‘रेस्ट डे’ था। इस टेस्ट के आखिरी दिन जब बारिश रुकी तो दोनों टीमें सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए तैयार थीं और इस तरह क्रिकेट का एक नया प्रारूप सामने आया, जिसे एक दिवसीय या वनडे मैच के रूप में जाना जाता है।