कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पूरे देश में फैलने लगा है. सामने आए आंकड़े एक बार फिर से चिन्ता बढ़ाने के लिए काफी है. दिल्ली-मुंबई के साथ ही पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में भी संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. कोरोना के पिछले 24 घंटों के दौरान 33,750 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 123 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद अब देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई है.

हालांकि इस दौरान कोरोना से 10,846 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. इसके बाद देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,42,95,407 हो गई है. वहीं, इस महामारी से अब तक 4,81,893 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही बता दें कि देश में अब तक रिकॉर्ड 145 करोड़ से अधिक टीकाकरण किए जा चुके हैं और आज से देश में 15-18 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू किया जा चुका है.
