कोरोना महामारी के दौर में वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ गया है. कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से एक बार फिर से लोगों को घर से काम करना पड़ रहा है. घर से ऑफिस का काम करना कई लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन गया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की दुल्हन बने ऑफिस का काम कर रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तैयार होकर बैठी एक दुल्हन लैपटॉप लेकर बैठी है और अपने सीनियर से फोन पर काम की बात कर रही है. वह काफी परेशान भी नजर आ रही हैं. आगे आप देखेंगे कि दुल्हन पूरी तरह से तैयार है और फिर भी वह लैपटॉप पर काम कर रही है और अपने सीनियर से काम के बारे में बात कर रही है और साथ ही कह रही है कि सर आज मेरी शादी है, आज मैं यह काम नहीं कर पाऊंगी.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे डर है कि कहीं मेरी शादी में ऐसा न हो जाए. दूसरे ने लिखा- बेचारी.
