बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिरी का मंगलवार की रात को मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया. न्यूज जेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी. बप्पी दा के नाम से मशहूर संगीतकार 69 वर्ष के थे. क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी ने जानकारी दी कि पिछले एक महीने से बप्पी दा बीमार चल रहे थे. उनके फेफड़ों में खराबी आ गई थी.

डॉक्टर ने बताया कि 18 दिन आईसीयू में रहने के बाद जब सभी पैरामीटर सामान्य हुए तो सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन रात करीब 11:45 पर उनका निधन हो गया. डॉक्टर ने बताया कि बप्पी दा को कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं.
वह पिछले साल भी कोरोना से संक्रमित हुए थे फिर उन्हें जुहू के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह कुछ ही दिनों में कोरोना से ठीक हो गए थे. बता दें कि बप्पी दा का असली नाम आलोकेश लाहिरी है. उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉनिक गाने दिए हैं. मिथुन चक्रवर्ती का गाना आई एम अ डिस्को डांसर लोग आज भी याद करते हैं.