वो कहते हैं ना कुदरत के चमत्कार के आगे कोई विज्ञान काम नहीं करता. कुछ ऐसी ही खबर सामने आई है जिसपर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है. खबर ये है कि एक 28 साल के शख्स ने साल 2020 में बेटी को जन्म दिया.
ख़बर के अनुसार, अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया के 28 साल के ऐश पैट्रिक स्कैड बचपन से महिला थे, लेकिन उन्हें पुरुष बनना था. इसके लिए वो 2020 से पहले टेस्टेस्टेरॉन और ऑस्ट्रोजेन ब्लॉकर का सेवन कर रही थे ताकि उनका स्वरूप बदल सके और वो महिला से पुरूष हो सकें.

डेटिंग एप की मदद से उनकी मुलाक़ात एक अनजान शख्स से हुई थी जिसके साथ उन्होंने रात गुजारी थी. बाद में ऐश प्रेग्नेंट हो गए. इस पर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए थे. उसी साल ऐश ने अपनी बेटी को जन्म दिया. उन्होंने अपनी बेटी का नाम रोनन रखा है. बता दें कि जब से ऐश को पता चला कि वो प्रेग्नेंट है, तब से उन्होंने दवाइयां लेने बंद कर दी थी जिससे बच्चा स्वस्थ रहे.